Site icon Woman's era Magazine

जल्द अभिनव शुक्ला के बच्चों की मां बनना चाहती हैं- बोलीं- मैंने अपने एग्स फ्रीज करा दिए है बस डोनर का इंतजार

बिग बॉस के घर में जब से राखी सावंत की एंट्री हुई है तब से ही वह हर मौके पर अपने पति रितेश का जिक्र करती हैं और उन्हें याद करती हैं. वह यह भी कहती हैं कि वो कभी दुनिया के सामने नहीं आएगा. कल के एपिसोड के दौरान भी वह सोनाली फोगाट से इस बारे में बात करती दिखीं और अभिनव के लिए अपनी फीलिंग्स बयां करती दिखाई दी.

राखी सोनाली फोगाट से अपने पति और जिंदगी के बारे में बात करती हैं. वे पति के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो जाती हैं। इसी बीच राखी ने बताया क‍ि उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवा दिए हैं ताक‍ि आगे चलकर वे डोनर की मदद से मां बन सकती हैं। राखी कहती हैं कि सालों हो गए, मेरी जिंदगी में अभी तक कोई नहीं आया. एक बॉयफ्रेंड था अभ‍िषेक। मैं अभ‍िनव और रुबीना के बीच में नहीं आना चाहती, उनकी जिंदगी खुशी से भरी रहे, बस मैं अभ‍िनव का एक कटोरी प्यार पाना चाहती हूं।

मां बनने की बात पर राखी ने कहा कि मैंने अपने एग्स संभाल कर रख लिए हैं. कोई सही डोनर मिल जाएगा तो मैं मां बन जाउंगी. सोनाली के साथ इस कन्वर्सेशन के बीच राखी इनडायरेक्टली अभ‍िनव के बारे में बात करते हुए कहती हैं ”इसकी पत्नी और फैमिली को बाहर जाकर पूछूंगी क‍ि अगर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है तो डोनर बन जाए. फिर मैं मां बन सकती हूं।

बिग बॉस के घर में राखी ने कई बार अपने पति के बारे में बातें बताई है। वे कहती हैं कि उनकी शादी हुई है पर नहीं होने के बराबर है. राखी सोनाली को बताती है.कि रितेश कभी पब्ल‍िक के सामने कभी नहीं आएगा. रितेश की कोई वजह है कि वो मुझे दुनिया के सामने नहीं अपनाएगा. अभ‍िनव के लिए राखी का यह प्यार और लगाव, शो में साफ नजर आता है।

घर के काम से लेकर टास्क तक में राखी हर जगह अभ‍िनव का साथ देती हैं. यहां तक क‍ि राखी ने कैप्टन रहते हुए अभ‍िनव को नॉमिनेशन से बचाया और कैप्टेंसी की दावेदारी में खुद को पीछे कर उसे आगे लाया. पिछले दिनों बाग बंगला टास्क के दौरान बिग बॉस ने राखी और अभ‍िनव पर फोकस रखते हुए टास्क दिया था. इस टास्क में राखी, अभ‍िनव पर डोरे डालने की हर संभव कोश‍िश करती हैं. वे दूरबीन की मदद से अभ‍िनव पर नजर रखती हैं।

Exit mobile version